उत्तराखंड:पदक दिलाने के नाम पर एसडीआरएफ के बाबू ने अपने ही साथी कर्मचारी से की खर्चा पानी की मांग बाबू निलंबित जाने पूरी ख़बर

बता दे की पदक दिलाने के नाम पर एसडीआरएफ के बाबू ने अपने ही साथी कर्मचारी से खर्चा पानी करने की पेशकश कर दी ऑडियो वायरल होने पर कमांडेंट एसडीआरएफ ने बाबू को निलंबित कर दिया वही उसके खिलाफ जांच बैठा दी
जानकारी के अनुसार पुलिस पदक के लिए मुख्यालय द्वारा कर्मचारियों से आवेदन मांगे गए थे पुलिस मुख्यालय में तैनात एसडीआरएफ के एएसआई प्रमोद कुमार ने अपने परिचित पुरुष कर्मचारी को फोन कर पदक दिलाने के नाम पर खर्चा पानी करने को कहा किसी तरह ऑडियो वायरल हो गया और उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया
पुलिस मुख्यालय की ओर से जब इसकी जांच करवाई गई तो ऑडियो तीन-चार दिन पुरानी निकली एसडीआरएफ के कमांडेंट नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है
इससे पहले पुलिस मुख्यालय की ओर से एक सिपाही का अवार्ड निरस्त किया जा चुका है जुलाई महीने में हरिद्वार पुलिस ने ड्रग तस्कर से मिलीभगत के आरोप में पुलिसकर्मियों को डीआईजी गढ़वाल के निर्देश पर हरिद्वार से दूसरे जिले में भेजा गया इसमें एक सिपाही हेमंत का तबादला रुद्रप्रयाग किया गया था
इसी बीच जब पुलिस मुख्यालय से सराहनीय सेवा सम्मान के लिए आवेदन मांगे गए हरिद्वार पुलिस ने हेमंत के नाम की सिफारिश बोर्ड के लिए कर दी इंटरनेट मीडिया में मामला सामने आने के बाद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर सिपाही का पदक निरस्त कर दिया गया