Tuesday, February 4News That Matters

उत्तराखंड : स्पा सेंटर में काम करने वाली मणिपुर निवासी युवती ने तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, जाँच में पुलिस में जुटी पुलिस

उत्तराखंड: स्पा सेंटर में काम करने वाली मणिपुर निवासी युवती ने तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, जाँच में पुलिस में जुटी पुलिस

ख़बर रुद्रपुर से है :
बता दे कि मणिपुर निवासी युवती की मॉडल कॉलोनी स्थित एक मकान की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई है।
वही इस घटना का पता चलते ही मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और शव पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस के मुताबिक मृतका मणिपुर और उसकी सहेली मिजोरम की हैं। दोनों स्पा सेंटर में काम करती हैं। घटना की सच्चाई पता लगाने के लिए उसकी सहेली को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
किमिनिनिग सिंगसिथ उर्फ मेरी (26) निवासी केथलमानवी, सोनापति, मणिपुर रुद्रपुर की एक स्पा सेंटर में काम करती थी। वह इंदिरा कॉलोनी में किराए में रहती थी। शनिवार शाम पांच बजे के आसपास वह मॉडल कॉलोनी में किराए पर रहने वाली मिजोरम निवासी सहेली सिल्विया के पास आई थी। बताया जा रहा है कि रात आठ बजे किमिनिनिग सिंगसिथ उर्फ मेरी ने सहेली से खाना बनाने को कहा। जिसके बाद उसकी सहेली अण्डे बनाने लगी।

 

जबकि किमिनिनिग सिंगसिथ सामने वाले कमरे में चले गई और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया।
कुछ देर बाद सिल्विया उसे खाना खाने के लिए बुलाने को आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नही मिला। दरवाजा खटखटाने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर वह किमिनिनिग की मकान मालकिन को बुलाने जा रही थी कि नीचे उसकी खून से लथपथ लाश मिली। यह देख उसने शोर मचा दिया। हो हल्ला होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एसपी सिटी ममता बोहरा, एसपी क्राइम मिथिलेश सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसएसपी ने बताया कि जांच की जा रही है। मृतक युवती की सहेली सिल्विया को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उसकी सहेली से जानकारी लेने के साथ ही पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान कमरे में शराब की एक खुली हुई बोतल भी मिली है। कालोनी में तरह-तरह की चर्चा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *