Sunday, February 23News That Matters

उत्तराखंड : नैनीताल के एक होटल में बना वीडियो , हुवा दुष्कर्म अब थाने पहुची बात तो मुकदमा दर्ज

 

उत्तराखंड : नैनीताल के एक होटल में बना वीडियो , हुवा
दुष्कर्म अब थाने पहुची बात तो मुकदमा दर्ज

काशीपुर,
15 जुलाई 2021

काशीपुर
की एक तलाकशुदा महिला से शादी का झांसा देकर नैनीताल के एक होटल में आपत्तिजनक अवस्था में वीडियो बनाने और विरोध करने पर बेल्ट से पीटने तथा बाद में यही वीडियो दिखाकर आगे दुष्कर्म व मानसिक शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। काशीपुर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
काशीपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी तलाकशुदा महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि फेसबुक पर उसकी पहचान बाजपुर के ग्राम हसन का मझरा निवासी आफताब अली पुत्र अहसान से हुई। मैसेंजर पर दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर लिए, और दोनों निरंतर फोन पर बातचीत करने लगे। इस बीच आफताब कई बार उससे मिलने काशीपुर भी आता रहा और मिलने पर उसे शादी करने का झांसा देता रहा। महिला के लगातार दवाब देने के बाद 15 जून को वह उसे नैनीताल ले गया और वहां उसे एक होटल में ठहराया। इस दौरान उसने महिला की आपत्तिजनक अवस्था में वीडियो बना ली, और विरोध करने पर बेल्ट से पीटा। बाद में आरोपित ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला से दुष्कर्म किया, तथा शादी करने की बात से पीछे हट गया और लगातार महिला को धमकी देता रहा।
इसी बीच जुलाई में वह फिर महिला से संपर्क कर उसे वीडियो की धमकी देकर मिलने के लिए बुलाता रहा। महिला के इंकार करने पर वह सात जुलाई को महिला के घर आ घमका और उसके साथ घर में घुसकर अभद्रता करते हुए जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर मुहल्ले वाले जुटे तो वह फरार हो गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *