उत्तराखंड:यहाँ नदी में पलटी नाव हादसे में एक कि मौत ,एक लापता
खबर चम्पावत से
नेपाल सीमा से लगे पंचेश्वर के कुसमोद घाट के नगरूघाट शिवनाथ नगर पालिका के समीप काली नदी में नाव पलटने से 13 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि आठ साल का बच्चा लापता है। नाव में सवार तीन लोगों को घटना के तत्काल बाद नाविकों ने नदी से निकाल लिया गया था। घटना की जानकारी के बाद भारत और नेपाल का रेसक्यू दल लगातार खोजबीन में जुटा हुआ है।
नगरुघाट में बुधवार देर शाम भारत की ओर नगरुघाट के पास महाकाली के उफान में नाव पलट गयी। इस हादसे में नेपाल के गोंडा गांव निवासी मीना की मौत हो गई है, जिसका शव बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा संदीप (8) निवासी नेपाल लापता है। नाव में कुल 10 लोग सवार थे। जिसमें पांच लोग एक ही परिवार के थे, जबकि बाकि पांच लोग नाव चालक और उसके सहयोगी थे। बताया जा रहा है कि चकर सिंह अपने परिवार के साथ नेपाल में पूजा करके पंजाब की ओर जा रहा था। जिसमें नगरुघाट के पास पत्थर से नाव टकराने के बाद नदी में पलट गई। नाव में सवार अन्य लोग किसी प्रकार तैरकर बाहर आए। एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि वह मौके पर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत की ओर से सीमा पर नाव चलाना अवैध है। जिसके लिए पुलिस और एसएसबी को निर्देशित किया जाता रहा है।