Wednesday, March 12News That Matters

उत्तराखंड: में 37 करोड़ की लागत से नेशनल गेमों की मेजबानी के स्पोर्ट्स स्टेडियम हुवा तैयार

उत्तराखंड: में 37 करोड़ की लागत से नेशनल गेमों की मेजबानी के स्पोर्ट्स स्टेडियम हुवा तैयार

 

 


उत्तराखंड में 38 वें नेशनल गेमों के लिए हरिद्वार में स्पोर्ट्स स्टेडियम को अभी से सजाया और संवारे जाने लगा है। इसके लिए हॉकी और कुश्ती के लिए 37 करोड़ के खेल स्टेडियमों को तैयार किया जा रहा है। बता दे कि हॉकी का स्टेडियम लगभग तैयार हो चुका, जबकि कुश्ती का इंडोर स्टेडियम का काम भी जल्द पूरा हो जाएगा।
आपको एक बार फिर बता दे कि केंद्र सरकार की ओर से 38 वें नेशनल गेम कराने की जिम्मेदारी उत्तराखंड को दी गई है। राष्ट्रीय खेल 2022 में प्रस्तावित हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते अभी यह निश्चित नहीं है कि यह आयोजन कब होंगे। क्योंकि अभी तक गोवा में प्रस्तावित 36 वें नेशनल गेम ही नहीं हो पाए हैं। 37 वें नेशनल गेम छत्तीसगढ़ में होने हैं। इसके बाद उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है। इसके लिए प्रदेश सरकार तैयारी में जुटी हुई है। देहरादून, रुद्रपुर, हल्द्वानी के साथ ही हरिद्वार का भी नेशनल खेलों के लिए चयन किया गया है।
रोशनाबाद स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी, कुश्ती और घुड़सवारी के लिए मैदान तैयार किए जा रहे हैं। स्पोर्ट्स स्टेडियम के पीछे 15 एकड़ जमीन पर 17 करोड़ रुपये के बजट से नेशनल हॉकी स्टेडियम बनाया जा रहा है। यहीं पर कुश्ती के लिए 20 करोड़ से इंडोर स्टेडियम बनाया जा रहा है। घुड़सवारी खेलों के लिए अभी कोई बजट जारी नहीं किया गया है। राष्ट्रीय स्तर के मानक के हिसाब ही नेशनल स्तर के खेल मैदान सुविधाओं से सुसज्जित किए जा रहे हैं।
उप जिला क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल ने बताया कि हॉकी स्टेडियम में दो हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकेंगे। इसके लिए दर्शक दीर्घा बनाई जा रही है। हॉकी मैदान के लिए अलावा खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस मैदान भी अलग से तैयार किया जा रहा है।

नेशनल गेेमों के लिए तैयार किया जा रहा राष्ट्रीय स्तर का मैदान लगभग तैयार हो चुका है। स्थानीय खिलाड़ियों को भी मैदान में खेलने का अवसर मिलेगा। उप जिला क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल ने बताया कि खेल मैदान तैयार होने से स्थानीय खिलाड़ियों के सपनों को भी पंख लग सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *