उत्तराखंड: इस नदी में मलबे में दबी मिली साईं बाबा की मूर्ति, अब मंदिर में की जाएगी स्थापना

ख़बर ऊधम सिंह नगर से 

 जहाँ सुल्तानपुर पट्टी मे  कोसी नदी में बृहस्पतिवार को मलबे में दबी मिली  साईं बाबा की मूर्ति। लोगों ने मूर्ति को निकाला। अब इसकी स्थापना मंदिर में की जाएगी।

बारिश से हुई तबाही के बाद बृहस्पतिवार को कोसी नदी स्थित रेलवे पुल के पास चौंकाने वाली तस्वीर दिखाई दी।

रेलवे कर्मचारी रमेश गौड़ कोसी पुल (104) की देखरेख कर रहे थे कि अचानक कोसी नदी किनारे मलबे में कुछ दबा दिखाई दिया। उन्होंने पास जाकर देखा तो वहां मूर्ति थी। मूर्ति का मुंह कपड़े से ढका था। कपड़ा हटाकर देखा तो साईं बाबा की मूर्ति थी। खबर पाते ही लोगों की भीड़ लग गई। मलबे में दबी हुई मूर्ति को बाहर निकालने की कोशिश की गई लेकिन मूर्ति मलबे में दबी थी और उसका वजन भी अधिक था।

 जिस से की जेसीबी की मदद से मलबा निकाला गया। ओर  साईं बाबा की मूर्ति लगभग पांच फीट लंबी थी। साईं बाबा भक्त लज्जा सैनी ने बताया कि बारिश से किसानों की फसलों के साथ लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। साईं बाबा की मूर्ति नदी के मलबे में दबी हुई मिली है। नदी के बहाव में साईं बाबा की मूर्ति खंडित नहीं हुई है। यह आस्था का एक प्रतीक है। मूर्ति सुल्तानपुर पट्टी स्थित शिव मंदिर में स्थापित की जाएगी। मौके पर भक्तजन मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here