Monday, February 3News That Matters

उत्तराखंड:सड़क पार कर रही महिला सिपाही को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौत, परिजनों में कोहराम

दुःखद ख़बर है

उत्तराखंड से महिला सिपाही की दुर्घटना में मौत

जानकारी अनुसार
कोतवाली में तैनात महिला सिपाही को बाजपुर रोड पर देर शाम अज्ञात वाहन ने कुचल दिया।
वही दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायल महिला सिपाही को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया।
नीलम रत्नाकर काशीपुर कोतवाली में पैरोकार के पद पर कार्यरत थीं।
मूल रूप से विवेकानंदपुरी अल्मोड़ा निवासी नीलम रत्नाकर (35) का विवाह करीब दस साल पूर्व मानसरोवर कॉलोनी दिल्ली रोड मुरादाबाद में विश्वदीप के साथ हुआ।

मार्च 2021 से वह काशीपुर कोतवाली में सिपाही के पद कार्यरत थीं।
वह काशीपुर से रुद्रपुर कोर्ट पैरोकार थी।
इससे पहले वह जसपुर कोर्ट में तैनात थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2006 बैच की सिपाही नीलम आज काशीपुर कोतवाली से कोर्ट कार्य के लिए रुद्रपुर गई थी। वहाँ से शाम को वह लौटी थी।बताते हैं कि फोरलेन आईजीएल पुलिया के पास सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुवा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *