Wednesday, July 23News That Matters

उत्तराखंड के 4 जिलों में 24 इलाके प्रतिबंधित किए गए हैं , सतर्क रहे आप भी

उत्तराखंड के 4 जिलों में 24 इलाके प्रतिबंधित किए गए हैं , सतर्क रहे आप भी


देहरादून-
 उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 की दूसरी लहर पिछले साल आई लहर के मुकाबले और तेजी के साथ लोगों को अपनी चपेट में ले रही है
लिहाजा लोगों को इस संक्रमण से ज्यादा से ज्यादा जागरूक और सावधान रहने की आवश्यकता है स्वास्थ्य विभाग के रोजाना आ रहे आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं कि लोगों को टीकाकरण के साथ साथ मास्क सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा।



कोविड-19 की दूसरी लहर में अब तक राज्य में 4 जिलों में 24 इलाके प्रतिबंधित किए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कंटेनमेंट जोन और हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 24 हो गई है
जिसमें से अकेले
*राजधानी देहरादून में 12 कंटेनमेंट जोन और हरिद्वार में तीन जबकि नैनीताल में आठ कंटेनमेंट जोन अब तक बना दिए गए हैं*
साथ ही टिहरी में भी एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
देहरादून में जहां शहर में 8 कंटेनमेंट जोन तो वहीं विकास नगर में दो और ऋषिकेश में दो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं
ठीक इसी तरह लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देख हरिद्वार में भी शहर में एक और रुड़की में दो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
इसके अलावा नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा आबादी वाले शहर हल्द्वानी में 7 कंटेनमेंट जोन और रामनगर में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है
तो वही टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में एक कंटेनमेंट जोन बना हुआ है जहां पूरी तरह से आवाजाही प्रतिबंधित है और स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल ले रहा है।
अगर जिलानुसार एक्टिव मामलों की बात करें तो अब तक अल्मोड़ा जिले में 71 एक्टिव मामले हैं जबकि बागेश्वर में यह संख्या 54 है इसके अलावा चमोली में 17 एक्टिव मामले हैं तो वहीं चंपावत में 24 लोग अभी तक पॉजिटिव हैं, और देहरादून में यह आंकड़ा बल्कर 1446 हो गया है और वही हरिद्वार में भी 1010 लोग अब तक एक्टिव केस में शामिल हैं नैनीताल में एक्टिव केस की संख्या 344 है तो पौड़ी गढ़वाल में यह संख्या 126 है वही पिथौरागढ़ में भी 61 संक्रमित केस एक्टिव हैं, रुद्रप्रयाग में 36 संक्रमित हैं वहीं टिहरी गढ़वाल में यह संख्या 232 की है तो उधम सिंह नगर में 130 लोग संक्रमित हैं और उत्तरकाशी में 56 संक्रमित मामले अभी एक्टिव है कुल मिलाकर पूरे राज्य में 3607 लोग अभी संक्रमित होकर अपना उपचार करा रहे हैं जबकि कोरोना काल से अब तक कुल केस 103402 हैं जिसमें से 96647 लोग ठीक हो चुके हैं और 1736 लोगों की मौत हो चुकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *