ऑनलाइन ठगी के कई मामले  आये दिन सामने आते रहते है पिछले दिनों चूंकि पर्यटन व्यवसाय कोरोना संक्रमण की वजह से लगाये कोरोना कर्फ़्यू की वजह से पटरी से उतर गया था इसीलिए पर्यटन कारोबार ठप हो गया था। कर्फ़्यू में मिली ढील के बाद अब धीरे धीरे पर्यटन व्यवसाय पटरी पर वापस आने लगा तो ऑनलाइन ठगी करने वाले लोग भी सक्रिय हो गए।

ऐसा ही एक मामला नैनीताल में सामने आया है जहाँ इंद्र पाल सिंह नाम के व्यक्ति पर आरोप है कि वो ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी करता है उसकी ठगी का शिकार हुए नैनीताल के ही युवक गोपाल सिंह रौतेला ने इंद्र पाल के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई है।शिकायती पत्र में लिखा है कि इंद्र पाल सिंह ने फ़ोन कर कहा कि कॉर्बेट पार्क से 20 लोगो का का एक ग्रुप नैनीताल आ रहा है जिनके ठहरने की व्यवस्था करने को कहा।

इंद्र पाल की बातों में आकर गोपाल ने उनके ठहरने की व्यवस्था कर दी,फिर इंद्र पाल ने कुछ समय बाद दोबारा फ़ोन कर कहा कि कैंची धाम के पास उनकी दूसरी गाड़ी द्वारा एक मोटरसाइकिल से टक्कर हो गयी जिसमे समझौता करवाने के किये ड्राइवर के पास पैसे नही है इसीलिए तुम उसके एकाउंट में पैसा डाल दो मैं हिसाब कर लूंगा बाद में।इसके बाद भी इंद्र से लगातार फ़ोन पर बात होती रही और गोपाल ने 5500 रुपये इंद्र द्वारा दिये गए अकाउंट में डाल दिये ।बाद में इंद्र ने कहा टूरिस्ट बारह पत्थर पहुंच गए आप टैक्सी भेजो गोपाल ने 300 रुपये प्रति टैक्सी पर 3 टैक्सियां बारह पत्थर भेज दी परंतु वहां कोई टूरिस्ट नही दिखा।

इसके बाद इंद्र ने भी फ़ोन नही उठाया।गोपाल ने बताया कि इंद्र पाल सिंह नाम का व्यक्ति होटलों में फोन कर टूर ऑपरेटर बन कर बात करता है और अपने द्वारा बुक करवायी गयी पार्टी के लिए रूम बुक करवाता है फिर अपनी बातों से विश्वास में लेकर नया बहाना बना कर होटल वालो से ही पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाता है इंद्र पाल सिंह एक चालाक किस्म का फ्रॉड है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here