Saturday, February 22News That Matters

क्या है पुष्कर धामी का राजनाथ कनेक्शन, कैसे एक छात्र नेता से आज चुने गए उत्तराखंड के सीएम… पढ़े पूरी रिपोर्ट

देहरादून: पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे. लखनऊ विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त धामी ABVP के जमाने से ही तेज-तर्रार नेता को तौर पर जाने-जाते रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से नजदीकी धामी के मुख्यमंत्री बनने में काफी काम आई.

लखनऊ विवि में थे छात्रनेता

देहरादून: धामी जब लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ते थे तो वहां उनका जलवा था. छात्रों की समस्याओं को उठाने में उनका कोई सानी नहीं था. खासकर पहाड़ (तब उत्तराखंड अलग राज्य नहीं बना था) से लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ने आए छात्रों को जरा भी कोई दिक्कत होती तो पुष्कर सिंह धामी उनकी भरपूर मदद करते थे. इसी दौरान 1990 से 1999 तक जिले से लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में विभिन्न पदों में रहे.

AVBP का राष्ट्रीय सम्मेलन किया था आयोजित, राजनाथ हुए थे प्रभावित

इसी दौरान लखनऊ में AVBP का राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ. पुष्कर सिंह धामी इस राष्ट्रीय सम्मेलन के संयोजक और संचालक रहे. उनके आयोजन की कुशलता से राजनाथ सिंह बहुत प्रभावित हुए. सन् 2000 में राजनाथ जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो धामी की बीजेपी संगठन में तूती बोलती थी.

उत्तराखंड में भी किए आंदोलन

उत्तराखंड बनने के बाद धामी ने प्रदेश की राजनीति में भी मजबूत मुकाम हासिल किया. धामी ग्राउंड पर काम करने वाले नेता माने जाते हैं. 2002 से 2008 तक छः वर्षों तक लगातार पूरे प्रदेश में जगह-जगह भ्रमण कर युवा बेरोजगार को संगठित किया.

स्थानीय युवाओं को 70 प्रतिशत आरक्षण राज्य के उद्योगों में दिलाने में सफलता प्राप्त की. कांग्रेस शासनकाल में प्रदेश के 90 युवाओं को जोड़कर विधान सभा का घेराव हेतु एक ऐतिहासिक रैली आयोजित की गयी. जिसे युवा शक्ति प्रदर्शन के रूप में उदाहरण स्वरूप आज भी याद किया जाता है.

2012 का विधानसभा चुनाव जीतकर पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यधारा की राजनीति में प्रवेश किया. उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 46 साल की उम्र में वो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बन गए हैं.

सतीश लखेड़ा और पुष्कर धामी हैं दोस्त

बीजेपी की मीडिया टीम के सदस्य सतीश लखेड़ा और पुष्कर सिंह धामी में अच्छी दोस्ती है. दोनों ही लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं. वहां दोनों ही छात्रों से जुड़ी समस्याओं को सुलझाया करते थे. इन दिनों सतीश लखेड़ा भी चमोली जिले के दौरे पर हैं. वहां वो लगातार लोगों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. स्वास्थ्य केंद्रों में जरूरी उपकरणों को उपलब्ध करा रहे हैं. ऐसे में आने वाले चुनाव में युवाओं की उत्तराखंड की राजनीति में होड़ देखने को मिल सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *