यमकेश्वर -: ऋषिकेश से 10 किलोमीटर नीलकण्ठ मार्ग पर फूलचट्टी रत्तापाणी के पास घास से भरा ट्रक सड़क पर पलटा जिसके नीचे आने से एक कार और मैक्स दब गयी हालांकि जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कार और मैक्स में बैठे लोंगों ने आनन-फानन में अपनी जान बचा ली ।
इस घटना में बताया जा रहा है कि इसमें जान माल की कोई हानि नहीं हुई है।

बता दे कि आज बिथ्यांणी में गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय में 3 बजे यूपी सीएम एक प्रोग्राम में शामिल होने आ रहे है। जिससे इस मार्ग पर प्रदेश से कई माननीय इस प्रोग्राम में पहुंचेंगे
इसलिए इस मार्ग तेजी सें खुलवाया गया है

CHAR-DHAM_YATRA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here