Sunday, January 26News That Matters

बधाई हो : 200 चयनित अभ्यर्थियों को (नर्सिंग अधिकारियों) को 24 दिसंबर को सीएम आवास में मुख्यमंत्री नियुक्तिपत्र प्रदान करेंगे

बधाई हो : 200 चयनित अभ्यर्थियों को (नर्सिंग अधिकारियों) को 24 दिसंबर को सीएम आवास में मुख्यमंत्री नियुक्तिपत्र प्रदान करेंगे

 

 

 

 

धामी सरकार में खुल रहे है रोजगार के द्वार,नर्सिंग अधिकारियों को 24 दिसंबर को मुख्यमंत्री नियुक्तिपत्र प्रदान करेंगे

 

 

पहले चरण में जिन चयनित अभ्यर्थियों का शत प्रतिशत सत्यापन हो चुका है। उन्हें धामी नियुक्तिपत्र देगे फिर जिलों में तैनाती दी जाएगी

 

 

 

 

 

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार उत्तराखंड में रोजगार के अवसर पैदा कर रहै है तों स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी लगातार डॉक्टर से लेकर नर्सिंग अधिकारियों की भर्तियां जारी है .. ताकि पहाड़ को राहत मिल सके

 

आपको बता दे उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग अधिकारियों के 1,564 पदों पर भर्ती की थी। 12 सितंबर 2023 को बोर्ड ने 1,376 पदों का परिणाम घोषित कर अंतिम चयन सूची विभाग को भेजी। विभाग की ओर से चयनित अभ्यर्थियों का जिला प्रशासन व पुलिस के माध्यम से सत्यापन कराया जा रहा था

अब शत प्रतिशत सत्यापन के बाद 200 चयनित अभ्यर्थियों को 24 दिसंबर को सीएम आवास में मुख्यमंत्री नियुक्तिपत्र प्रदान करेंगे। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया, पहले चरण में जिन चयनित अभ्यर्थियों का शत प्रतिशत सत्यापन हो चुका है। उन्हें नियुक्तिपत्र देकर जिलों में तैनाती दी जाएगी।

 

विभाग की ओर से सभी चयनित अभ्यर्थियों का जिला प्रशासन व पुलिस के माध्यम से सत्यापन किया जा रहा है। साथ ही सत्यापन में जिन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी मिल रही है, उनके नियुक्ति पत्र रोके जा रहे हैं।

 

जिनमे स्वास्थ्य विभाग ने आठ अभ्यर्थियों के नियुक्तिपत्र रोक दिए हैं। इसमें फिरोज खान, सुरेंद्र कुमार यादव, मनीष जगरिया, मनीष कुमार सैनी, मान सिंह बड़ेरिया, जितेंद्र सिंह घुरेया, आशीष भारद्वाज, सोनिया सिंह शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *