मुख्यमंत्री धामी के निर्देश के बाद “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” विजन के अन्तर्गत दून पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी

 

 

धामी जी का ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″ विजन : 2 kg 100 ग्राम अवैध गाँजे के साथ डोईवाला पुलिस ने किया 1 अभियुक्त गिरफ़्तार

 

 

 

*तस्करी में प्रयुक्त कार को किया सीज़*

 

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने व मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले असमाजिक तत्वो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के संबंध में सभी थाना प्रभारियों को दिये है कड़े निर्देश

 

कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा दूधली रोड डोईवाला पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिग के दौरान अभियुक्त नीरज के द्वारा कार SWIFT सख्या- UK07 TD 0482 से 2 kg 100 gm अवैध गांजा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।

 

अभियुक्त द्वारा पुलिस को गुमराह करने व पुलिस पर रौब गालिब करने के उद्देशय से अपने वाहन उपरोक्त पर कथित रूप से *“उत्तराखण्ड सरकार”* बोर्ड लगाया गया था, उक्त सन्दर्भ मे थाना डोईवाला पर *मु0अ0सं0-396/23 धारा 8/20/60 NDPS ACT बनाम नीरज* पंजीकृत किया गया।

 

*गिरफ़्तार अभियुक्त*

नीरज पुत्र लक्ष्मणनाथ निवासी म0न0- 85 मोथरोवाला बस्ती थाना नेहरूकॉलोनी जनपद देहरादून उम्र 30

 

*पुलिस टीम*_

01-उ0नि0 रमन बिष्ट

02-कानि0 हंसराज सिंह

03-कानि0 सचिन राणा

04-कानि0 दिनेश रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here