यूजेवीएनएल को परियोजना विकास के लिए पुरस्कार
यूजेवीएनएल को परियोजना विकास के लिए पुरस्कार
देहरादून।
जलविद्युत परियोजनाओं के विकास की गति को बढ़ाने के लिए किये गये प्रयासों के मद्देनजर यूजेवीएनएल को पुरस्कृत किया गया है। चंडीगढ़ में आयोजित छठे ईएलईटीएस राष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन में ऊर्जा नीति विकास में उत्कृष्टता श्रेणी के अंतर्गत यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबं निदेशक डॉ. संदीप सिंघल द्वारा प्रदेश में जल विद्युत परियोजनाओं की सराहना करते हुए पुरस्कृत किया गया है। सिंघल द्वारा स्थानीय क्षेत्र विकास कोष नीति 2023 एवं पम्पड हाइड्रो परियोजना नीति 2023 को प्रख्यापित करवाया गया एवं जल विद्युत परियोजना आवंटन नीतियों संशोधन करवाए गये..