
श्री दरबार साहिब पहुंचने लगी संगतें, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने संगतों को किया कोरोना वायरस के प्रति जागरूक
श्री दरबार साहिब पहुंचने लगी संगतें
गिलाफ सिलने का काम शुरू
बिना आरटीपीसीआर जाॅच के पहुंचे श्रद्धालुओं को हाथ जोड़कर जाॅच करवाने के लिए भेजा
कोरोना महामारी के इस दौर में सभी से की सहयोग की अपील
देहरादून: दरबार श्री गुरु राम राय जी महाराज, झण्डा साहिब परिसर में संगतों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है। मंगलवार को पंजाब व अन्य समीपवर्ती राज्यों से संगतें पहुंचीं। श्रीझण्डा मेला आयोजन समिति की ओर से सभी संगतों व श्रद्धालुओं से बार बार अपील की जा रही है कि आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही श्री दरबार साहिब में प्रवेश सुनिश्चित करें, रिपोर्ट 72 घण्टे से पुरानी न हो। ऐसे श्रद्धालु जो मंगलवार को बिना आरटी-पीसीआर जाॅच रिपोर्ट के आए थे, मेला आयोजन समिति सदस्यों ने उन्हें हाथ जोड़ कर आग्रह किया व आरटीपीसीआर जाॅच करवाने के लिए उन्हें श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल भेजा।
काबिलेगौर है कि इस ...