पथराव का मन बनाकर आए थे कुछ उपद्रवी, सीएम त्रिवेंद्र ने दिए तत्काल दीवालीखाल लाठीचार्ज की घटना के मजिस्टीरियल जांच के आदेश
पथराव का मन बनाकर आए थे कुछ उपद्रवी
मुख्यमंत्री ने तत्काल दिए दीवालीखाल लाठीचार्ज की घटना के मजिस्टीरियल जांच के आदेश
गैरसैंण। जायज मांग को लेकर चल रहा आन्दोलन जरा सी चूक पर कैसे कमजोर पड़ सकता है, इसकी बानगी नन्दप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर चल रहे जनान्दोलन में देखने को मिल रही है। इस आन्देलन में कुछ उपद्रवी घुस आए हैं। जिस तरह से बीती शाम दीवालीखाल में पुलिस कर्मियों पर पथराव किया गया, उससे साफ है कि उपद्रवी मन बनाकर आए थे। ऐसे लोग न सिर्फ आन्दोलन को कमजोर कर रहे हैं बल्कि प्रदेश में अस्थिरता फैलाना भी उनका मकसद है।
आमतौर पर पुलिस बेवजह प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करने से बचती है। दीवालीखाल में हुई घटना में ऐसा ही हुआ। पुलिस अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच वार्ता चल ही रही थी कि इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। पुलिस के जव...






