
स्कूलों की समस्याओं पर भी डीएम सख्त; डीईओ और बीईओ को कल ही निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
स्कूलों की समस्याओं पर भी डीएम सख्त; डीईओ और बीईओ को कल ही निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
देहरादून 19 सितंबर, 2025(सू.वि)
जिलाधिकारी सविन बंसल शुक्रवार को पूरे प्रशासनिक अमले के साथ दुर्गम रास्ते और पगडंढियो से होते हुए 12 किलोमीटर पैदल चलकर आपदा प्रभावित सुदूरवर्ती गांव फूलेत और छिमरौली पहुंचे और आपदा पीडितों की आपबीती सुनी। जिलाधिकारी ने कहा कि दुःख की इस घडी में पूरा प्रशासन हर पल प्रभावितों के साथ खडा है। आपदा प्रभावितों को हर संभव मदद एवं राहत पहुंचाने के साथ उनकी समस्याओ का प्राथमिकता पर निराकरण किया जाएगा। आजादी के बाद पहली बार किसी डीएम को अपने बीच पाकर दूरस्थ क्षेत्रवासी भावुक दिखे। क्षेत्रवासियों ने आपदा की इस घडी में प्रभावितों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए पूरे प्रशासन का आभार जताया।
जिलाधिकारी ने फूलेत और छमरौली में प्रभावितों की सम...