नही थम रहा पहाड़ में गुलदार का आतंक, पौड़ी में 28 वर्षीय युवक को बनाया निवाला, क्षत-विक्षत हालत में मिला शव

0
283

उत्तराखंड के कोटद्वार में विकासखंड द्वारीखाल से बड़ी दुःखद खबर सामने आ रही है । यहां ग्राम पंचायत किनसुर के बागी गांव से उपप्रधान यशवंत सिंह के पुत्र की गुलदार के हमले से मौत हो गई है । इस दुःखद खबर से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है और ग्रामीण खौफजदा हैं ।

किनसुर ग्राम पंचायत के प्रधान दीपचन्द्र शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त घटना गत देर सायं की है । व्यासघाट से सतपुली की ओर मतोली तोक में गत शाम को झाडियों में छिपे हुए गुलदार ने ग्राम बागी निवासी उप प्रधान यशवंत सिंह के छोटे पुत्र पृथ्वी चन्द ( 28 ) पर हमला करते हुए झाडियों में खींचकर ले गया । सूचना पर ग्रामीणों की मदद से रात्रि में मृतक के शव को बरामद कर लिया गया । जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया । यह घटना कोट ब्लॉक क्षेत्र में घटित हुई ।

घटनास्थल पर राजस्व विभाग , वन विभाग , कोट , पौड़ी एवं ग्राम प्रधान किनसुर दीपचन्द शाह , प्रधान नौगांव सहित ग्रामीण मौजूद थे शव को पोस्टमार्टम के लिए पोड़ी ले जाया जा रहा है । प्रधान दीपचन्द शाह ने वन विभाग से जल्द से जल्द आदमखोर गुलदार को पकड़ने की मांग की है । साथ ही उन्होंने पीडित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है । इसके अलावा उन्होंने किनसुर ग्रामसभा क्षेत्र व व्यासघाट क्षेत्र के आस – पास वन विभाग की टीम से गश्त लगाने की भी मांग की है ।

प्रधान ने बताया कि इस घटना के बाद किनसुर ग्रामसभा क्षेत्रवासी समेत नौगांव क्षेत्रवासियों में भी भारी खौफ है । यदि जल्द आदमखोर को नहीं पकड़ा गया तो वह इस तरह की अन्य घटना को अंजाम दे सकता है । बागी व व्यासघाट के ग्रामीण इस घटना के बाद डरे – सहमे हैं । ग्रामीणों ने भी मांग की है कि आदमखोर को जल्द पकड़ा जाए ।

द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने इस दुःखद घटना पर गहरा दुख जताया है । उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में वह पीडित परिवार के साथ खड़े हैं । श्री राणा ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं की हमेशा आशंका बनी रहती है । उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि आदमखोर गुलदार को तत्काल मारने के आदेश दिए जाएं , जिससे ग्रामीणों की रक्षा हो सके । उन्होंने कहा कि पीडित गरीब परिवार को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here