उत्तराखंड: अभी तक आज पौड़ी से लेकर हरिद्वार अल्मोड़ा ओर यहा तक बड़े कोरोना पाजिटिव के आंकड़े कुल 57

0
715

उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। आज दोपहर तीन बजे तक प्रदेश में कोरोना के 57 नए मामले आए, जबकि 11 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हो गए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के 2401 मामले आए हैं। जिनमें 1511 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में 848 एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमित 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। वहीं, सोमवार को एम्‍स ऋषिकेश के कार्डियोलॉजी विभाग में तैनात एक स्टाफ नर्स की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस नर्स का बीते शनिवार को सैंपल लिया गया था। बापू ग्राम गली नंबर तीन स्थित जिस भवन में यह नर्स किराएदार है। उस क्षेत्र को कोतवाली पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया है।


स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज  57 केस पॉजिटिव आए हैं। इनमें सर्वाधिक 17 मामले हरिद्वार से हैं, जबकि उधमसिंह नगर में 15, अल्‍मोड़ा में 11, पौड़ी में 10 नैनीताल में दो और देहरादून-टिहरी में एक-एक मामले आए हैं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here