धर्मावाला चौकी से सूचना मिली कि *सेनेटरी सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ज्याड़ा जो दिनांक 24 नवंबर 21 को आर्मी एरिया चकराता से कहीं चले गए थे एवं जिसकी गुमशुदगी थाना चकराता मैं दर्ज है एवं उनके द्वारा अपना आखरी मैसेज धर्मावाला / टीमली के जंगल में होना अपने परिवार बताया था एवं जिसकी तलाश एसडीआरएफ / थाना (चकराता / सहसपुर ) / जंगलात कर्मियों एवं परिवार वालों के साथ तलाश धर्मावाला / तिमली के जंगलों में की जा रही थी आज दिनांक 1 दिसंबर 21 को सुरेश सिंह ज्याड़ा पुत्र गोपाल सिंह ज्याड़ा हाल पता सेनेटरी सब इंस्पेक्टर आर्मी क्षेत्र चकराता एवं मूल पता जनपद उत्तरकाशी का शव तिमली के जंगल में पेड़ पर फांसी का फंदा लगाये मिला !
प्राप्त सूचना पर मैं *थानाध्यक्ष थाना सहसपुर* मय थाना एवं चौकी धर्मावाला के फोर्स एवं मृतक के परिवार वालों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा जहां मृतक का शव पेड़ पर फांसी मैं लटकते हुए मिला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा। आपको बता दें कि चकराता कैंट में तैनात सेनेटरी सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह जयाड़ा उम्र 32 पुत्र गोपाल सिंह जयाड़ा निवासी डख्याटगांव, बड़कोट उत्तरकाशी 24 नवंबर से लापता थे। पुलिस और परिजन उनकी खोजबीन कर रहे थे।
