उत्तराखंड में आज कोरोना के 3893 नए मामले सामने आए है, । इसके साथ ही 6 संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 7497 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 31236 एक्टिव केस हैं। तो वहीं, 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 1316 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही नैनीताल जिले में 585, बागेश्वर जिले में 64, चंपावत जिले में 90, उत्तरकाशी जिले में 84, हरिद्वार जिले में 609, अल्मोड़ा जिले में 154, रुद्रप्रयाग जिले में 108, पिथौरागढ़ जिले में 90, टिहरी जिले में 100, चमोली जिले में 189, पौड़ी जिले में 214 और उधमसिंह नगर जिले में 290 केस आये है।