न्यू कैन्ट रोड पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री एंव मसूरी विधायक गणेश जोशी, आज न्यू कैन्ट रोड़, हाथीबड़कला बाजार तथा आसपास के क्षेत्रों में संचालित हो रहे विभिन्न विकास कार्यों की गुणवत्ता तथा कार्य प्रगति का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता को सीधी राहत पहुंचाने के लिए विकास कार्यों को हर कीमत पर पूर्ण करवाने हेतु प्रतिबद्ध है। चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं परंतु जनता के हितों से सीधे तौर पर जुड़ने वाले विकास कार्यों को तय समय सीमा पर पूर्ण करवाना हमारी जिम्मेदारी है।
इस दौरान, स्थानीय पार्षद भुप्रेद्र कठैत, रमेश प्रधान, राजीव गुरूंग, शुभम थपलियाल तथा स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।