देहरादून: राजपुर क्षेत्र में जोहड़ी रोड पर बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। जिसमें सवार सेना के जवान की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजपुर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि नई बस्ती जैतनवाला निवासी सौरव रोका सेना में जवान थे। वह असम में तैनात थे और इन दिनों छुट्टी पर घर आए थे। शुक्रवार रात वह अपने दोस्त अमर नेगी और हिमांशु थापा के साथ रात साढ़े 10 बजे जाखन से घर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान जोहड़ी रोड पर स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा के निकट उनकी बाइक सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में सौरव, अमर और हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सौरव को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अमर और हिमांशु का अस्पताल में उपचार चल रहा है।