किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत ने अरविंद केजरीवाल के साथ
आम आदमी पार्टी की किसानों के हित की तारीफ की और जताया आभार
भारत किसान यूनियन ने आज देहरादून के सुभाष नगर में अपने प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने भारत किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की। उमा सिसोदिया ने राकेश टिकैत और वहां मौजूद तमाम पदाधिकारियों को किसानों के हित में आम आदमी पार्टी के संघर्ष से अवगत कराया। इस मौके
परपत्रकार वार्ता के दौरान राकेश टिकैत ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार का धन्यवाद करते हुए बताया कि आप सरकार ने दिल्ली में हमेशा किसानों के हित में काम किया है जिसके तहत दिल्ली में किसानों की भूमि अधिग्रहण राशि 53 लाख प्रति एकड़ से बढ़ाकर ढाई करोड रुपए प्रति एकड़ कर दी गई है जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान बिल के 3 अध्यादेशों का पूरे देश के किसान विरोध कर रहे हैं जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने साफ किया कि किसी भी तरह की राजनीति से वह दूर हैं लेकिन किसानों के लिए उनके संगठन का संघर्ष हमेशा जारी रहेगा । वही इस मौके पर आप प्रवक्ता , उमा सिसोदिया ने कहा की किसान पूरे देश का अन्नदाता है लेकिन केंद्र द्वारा लाए बिल के खिलाफ उनकी पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है। आम आदमी पार्टी केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारों का किसान बिल पर समर्थन नहीं करती क्योंकि यह बिल किसानों के
हितका बिल नहीं है बल्कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला बिल है। उमा ने राकेश टिकैत और तमाम पदाधिकारियों का धन्यवाद जताते हुए कहा कि उनकी पार्टी किसानों के लिए हर तरह की कुर्बानी देने को हमेशा किसानों के साथ भविष्य में भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी नजर आएगी।