देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. बीते 24 घंटे के भीतर जहां कोरोना के 149 नए मामले सामने आए तो, वहीं 152 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. जबकि, बुधवार को 5 लोगों की जान गई है. बता दें कि प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,877 रह गई है. अभीतक 7,068 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
आज देहरादून में 43
हरिद्वार में 12
नैनीताल में 14
पौड़ी गढ़वाल में 2
पिथौरागढ़ से 12
रुद्रप्रयाग में 2
टिहरी गढ़वाल में 1
उधम सिंह नगर में 10
उत्तरकाशी में 8
चंपावत में 13
चमोली में 6
बागेश्वर में 5
और अल्मोड़ा में 21
उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.36% है. सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.32% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,39,127 मामले सामने आए हैं, जिसमें 3,23,337 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर नजर डालें तो उत्तराखंड में बुधवार को 1,24,031 लोगों को वैक्सीन लगी. प्रदेश में अभीतक 7,45,468 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. वहीं 18+ वाले 32,762 लोगों को भी वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.