Wednesday, January 15News That Matters

उत्तराखंड के इस शहर में 400 परिवारों के पैरो तले खिसकी जमीन, अचानक मिला ये आदेश, मच गया हड़ंकप

हल्द्वानी: लालकुआं रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण में आड़े आ रहे नगीना कॉलोनी के 400 परिवारों को एक सप्ताह का नोटिस जारी होने के बाद स्थानीय लोगों ने रेलवे के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है. शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कॉलोनी को बचाने की मांग की.

बता दें कि रेलवे प्रशासन द्वारा नगीना कॉलोनी के करीब 400 घरों को चिह्नित कर एक सप्ताह के अंदर भूमि खाली करने का नोटिस दिया था. जिसके बाद नगीना कॉलोनी वासियों में हड़कंप मच गया है. लोगों ने महापंचायत कर सड़कों पर उतरकर रेलवे प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया है. स्थानीय लोगों ने तहसील के बाहर प्रदर्शन करते हुए कहा कि वे पिछले कई दशकों से उस भूमि पर रह रहे हैं.

उन्होंने कहा कि लोगों को बिजली, पानी, सड़क चिकित्सा की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. यहां तक कि उन को मतदान का भी अधिकार है. अब रेलवे प्रशासन उक्त भूमि को अपनी बताते हुए खाली कर लोगों को बेघर करने का काम कर रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन को इस मामले में सामने आकर बेघर हो रहे लोगों की मदद करनी चाहिए.

मामले में तहसीलदार नितेश डांगर ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांगों को ध्यान में रखते हुए उनका ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा गया है. जिला अधिकारी अपने स्तर से रेलवे प्रशासन से वार्ता कर समस्या का समाधान निकालेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर लोगों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *