उत्तरखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। जहां नैनीताल घूमने जा रहे युवकों के लिए रविवार का दिन काला साबित हुआ । वहीं रुड़की के गाधारोना गांव में ओवरटेक करते समय ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। दर्दनाक हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई।

बता दें कि रविवार की सुबह मंडल के रामपुर में नैनीताल रोड पर बड़ा हादसा हो गया। द‍िल्‍ली से नैनीताल पर्यटन के ल‍िए जा रही कार संतुलन ब‍िगड़ने की वजह से नाले में ग‍िर गई। जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। चीख-पुकार सुनने के बाद लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। सूचना म‍िलने पर पुलिस भी पहुंच गई थी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी और शवों को बाहर निकाला।

दक्षिणी दिल्ली के राजगढ़ कॉलोनी निवासी मनोज जैन का कपड़े सिलाई का कारखाना है। रविवार सुबह वह अपने तीन कर्मचारियों के साथ नैनीताल जा रहे थे। गंज थाना क्षेत्र में ताशका के पास उनकी स्पोर्ट कार नाले में गिर गई। कार पलट जाने की वजह से चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को देख राहगीर रुक गए और फिर पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार करीब 10 फीट गहरे नाले में थी। इस कारण उसे निकालना भी मुश्किल हो रहा था। पुलिस ने क्रेन मंगाई और फिर उसकी मदद से सभी को बाहर निकाला। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

वहीं दूसरी और लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकोढ़ा खुर्द गांव निवासी विकास कुमार पत्नी बबीता(42 वर्ष) और बेटी मानसी(22 वर्ष) के साथ साथ हरचंदपुर गांव में गए थे। जब वह वहां से वापस आ रहे थे तो गाधारोना के पास ओवरटेक करते समय बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक पर बैठी बबिता, बेटी मानसी ट्रक की चपेट में आ गईं।

हादसे में बबीता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मानसी के पैर में गंभीर चोट आई है। इस दौरान विकास कुमार भी घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सिविल अस्पताल रुड़की भिजवा दिया है। चौकी प्रभारी नितेश कुमार ने बताया कि मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here