उत्तराखंड के बाजपुर ब्लॉक में बहन से विवाद के बाद युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारदात की सूचना से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है, गांव में शोक की लहर है।
विकासखंड के ग्राम शांति नगर दियोहरी निवासी शरद सागर (20) पुत्र चंद्रपाल सागर ने शनिवार की देर रात कमरे में फंदे पर लटक कर मौत को गले लगा लिया। घटना की जानकारी से स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया तथा रात में ही एसएसआई जसविंदर सिंह, महिला एसआई रुचिका चौहान मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस ने शव कब्जे में लेने के साथ ही स्वजनों से पूछताछ की। इसके बाद पंचनामा भरकर शव सरकारी अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा दिया गया, जिसे रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेजा गया।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच पड़ताल में सामने आया है कि मृतक शरद सागर का अपनी बहन कंचन से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें उसने बहन को पीट दिया था। भाई की पिटाई से घायल हुई कंचन को परिवार के लोग उपचार के लिए अस्पताल ले गए। साथ ही शरद की डांट भी लगा दी थी।

बताया जाता है कि इससे क्षुब्ध होकर उसने अपनी जान दे दी। जब तक परिवार वाले कंचन की दवाई लेकर घर वापस लौटे शरद फंदे पर लटक चुका था। एसएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।