नैनीताल के होटल के कमरे में मिला महिला पर्यटक का शव, मचा हड़कंप
सरोवर नगरी नैनीताल के ग्लैक्सी होम स्टे होटल के एक कमरे में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर होम स्टे के संचालकों से छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही फॉरेंसिक टीम के आने तक कमरे को सील कर दिया गया है.
पुलिस पूछताछ में पता चला कि शनिवार को नोएडा से महिला समेत चार लोग नैनीताल घूमने आए थे. जिसके बाद आज महिला मृत हालत में होम स्टे के कमरे में मिली. वहीं, पुलिस को यह मामला हत्या का लग रहा है. महिला की मौत के बाद आरोपी फरार हो गया है.