Monday, February 17News That Matters

हरिद्वार: चौराहे पर बैठे मां और बेटे पर भारी पड़ी बस चालक की लापरवाही, पैर कटे; एम्स रेफर

हरिद्वार: चौराहे पर बैठे  मां और बेटे पर भारी पड़ी बस चालक की लापरवाही, पैर कटे; एम्स रेफर

दुःखद खबर हरिद्वार से
हरिद्वार के चंडी घाट चौक पर बड़ा ही दर्दनाक हादसा हुआ है.

 

 

बता दे कि चंडी घाट चौक पर डिवाइडर पर मां और बेटा बैठे थे. इसी दौरान एक बेकाबू बस डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई ओर इस हादसे में मां और बेटे दोनों के पैर कट गए.
दोनों घायलों को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है

बता दे कि हरिद्वार के चंडी घाट चौक पर मध्य प्रदेश की बस MP 41P 1473 राजस्थान से यात्री लेकर हरिद्वार पहुंची थी. बस ड्राइवर डिवाइडर पर बस को मोड़ रहा था. तभी बस की चपेट में यूपी के नजीबाबाद के शहनाज और शाकिब दोनों मां-बेटे आ गए.

हादसे के समय दोनों मां-बेटा डिवाइडर पर बैठे थे. हादसे में मां-बेटा दोनों के पैर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. इस दौरान शाकिब घंटों तक बस और डिवाइडर के बीच फंसा रहा.

इसके बाद स्थानीय लोगों ने बस को धक्का मारकर शाकिब को बाहर निकाला. हरिद्वार कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि बस राजस्थान से यात्री लेकर हरिद्वार पहुंची थी. बस ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया गया है. मां-बेटे को गंभीर हालत एम्स ऋषिकेश में रेफर कर दिया है, जहां दोनों का इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *