आखिर ऐसी भी क्या मजबूरी कि उनके जन्म लेते ही, उनके दुनिया में आते ही उन्हें सड़क या कहीं और छोड़ दिया जाता है
दुनिया में आते ही नवजात को किसी ने सड़क पर छोड़ दिया। देर रात दो बदे गश्त पर निकली चीता पुलिस के जवानों ने नवजात बच्ची को देखा और अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बताया कि नवजात पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे निगरानी में रखा गया है।
दरअसल, नेपालीफार्म के पास सोमवार देर रात करीब दो बजे गश्त कर रहे चीता पुलिस के जवान संदीप और सोमवीर की नजर सड़क किनारे चादर में लिपटे शिशु पर पड़ी। उन्होंने पास जाकर देखा तो चादर में नवजात बच्ची थी। उन्होंने इसकी सूचना रायवाला थाने को दी और वाहन मंगवाकर बच्ची को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा।
रायवाला के थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत के मुताबिक बच्ची कुछ घंटे पहले जन्मी। बच्ची सड़क किनारे पड़ी ईंटो के पीछे रखी हुई थी। गश्ती टीम की सजगता से बच्ची की जान बच गई और उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं, चिकित्सकों ने बच्ची को पूरी तरह स्वस्थ बताया है।
नवजात को छोड़ने के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं। कुछ की जान तो पुलिस और लोगों की सक्रियता से बच जाती है, लेकिन कई नवजात नजर में न आ पाने की वजह से दम तोड़ देते हैं।