उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री के लिए पुष्कर सिंह धामी के नाम के एलान के बाद भले ही संवैधानिक संकट में विराम लग गया हो, लेकिन मुख्यमंत्री बनने की हसरत पाले कई नेताओं के चेहरे उतरे हुए हैं. नेतृत्व परिवर्तन के बाद नए चेहरे को लेकर असंतुष्ट नेताओं को मनाने की जुगत में पार्टी जुट गई है।

बताया जा रहा है कि सतपाल महाराज इन नेताओं में सबसे ज्यादा नाराज हैं. ऐसे में नाराज नेताओं की मान मनौव्वल में बीजेपी आलाकमान जुट गया है. उधर, पार्टी के वरिष्ठ नेता बिशन सिंह चुफाल ने भी कहा है कि वो अपनी नाराजगी पार्टी फोरम में रखेंगे.

राज्य सरकार में मंत्री बिशन सिंह चुफाल को मनाने सांसद अजय भट्ट उनके आवास पहुंचे। मंत्री चुफाल पार्टी के कल सीएम पद पर लिए गए फैसले से नाराज बताये जा रहे है। अजय भट्ट के पहुंचने से ठीक पहले मंत्री चुफाल के फोन पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार का फोन भी आया था।अभी तक बन्द कमरे में अजय भट्ट व बिशन सिंह चुफाल की वार्ता।

वही मंत्री विशन सिंह चुफाल ने कहा की मैं नाराज नहीं हूँ लेकिन उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा की हरक सिंह रावत और सतपाल महाराज नाराज है उनके अनुसार मुझे फोन आएगा तो मैं शपथ लेने जाऊंगा लेकिन दोनों मंत्रियों को मैंने कहा है कि बीजेपी अध्यक्ष के साथ बैठें और अपनी बात रखे नाराजगी से कोई काम नहीं चलेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here