यू ही बलूनी लोकप्रिय नही हो रहे है उत्तराखंड में, उप राज्यपाल से बलूनी का अनुरोध , पिथौरागढ़ के कुंदन की दर्दनाक मौत के बाद उनके परिजन को पालने वाला अब कोई नही …..

0
1587

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद पहाड़ पुत्र अनिल बलूनी लिखते हैं कि
आज प्रातः नई दिल्ली के मिंटो रोड ब्रिज पर हुए जलभराव के कारण मालवाहक वाहन (छोटा हाथी) चालक सहित पानी में डूब गया, जिसमें वाहन चालक कुंदन सिंह पुत्र भगवान सिंह की मौके पर ही दुखद मौत हो गयी। कुंदन सिंह पिथौरागढ़ के नौताश गांव के रहने वाले थे।
मैंने दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल साहब से दूरभाष पर चर्चा की व पत्र भी लिखा कर मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता व एक परिजन को सरकारी सेवा में लेने का अनुरोध किया है। 56 वर्षीय कुंदन सिंह अपने पीछे पत्नी श्रीमती मुन्नी देवी तथा दो पुत्रियां (जिनकी आयु 24 वर्ष 12 वर्ष है) छोड़ गए हैं। अत्यधिक निर्धन कुंदन सिंह पर पूरे परिवार का भार था। उप राज्यपाल महोदय अपने स्तर पर अपेक्षित कार्रवाई कर रहे हैं।


देखा आपने ये है पहाड़ पुत्र बलूनी का दर्द , वे दूसरो के दर्द तकलीफ को अपना दर्द समझते है, उन्होंने स्वय बचपन से ही संघर्ष पर संघर्ष कर , खूब पसीना बहा कर  वे आज यहां तक पहुचे है और एक सच्चा पहाड़ी ही पहाड़ के लोगो के दुख दर्द को बेहतर समझता है, ख़ास कर वो जिसने खुद पहाड़ में रहकर सबकुछ देखा है , सहा है , समझा है ,
पहाड़ी राज्य की टीम
पहाड़ पुत्र को
धन्यवाद बोलती है
इस उम्मीद के साथ कि आप
जरूर पहाड़ के कुंदन सिंह के
परिवार की आर्थिक हालत को देख कर उनके परिवार की उचित मदद  करेगे , करवायेगे 
ओर 56 साल के कुंदन सिंह के परिवार की आर्थिक मदद हो
जाएगी , ओर यदि उनके परिवार के एक सदस्य को योग्यता के आधार पर सरकारी नोकरी मिलती है तो ये आपका
उपकार होगा साहब उस परिवार पर
आपका धन्यवाद साहब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here