अंकिता भंडारी हत्याकांड : 10 दिन के अंदर चार्जशीट.. तीनों आरोपी का होगा नारको टेस्ट.. खुलेंगे सभी राज… राजनीति पर लगेगी लगाम…!
अंकिता भंडारी मर्डर केस में आरोपियों की मुश्किलें बढ़ने जा रही है.. एडीजी वी मुरगेशन ने कहा कि अगले 10 दिन के अंदर कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दी जाएंगी… इसके साथ ही.. तीनों आरोपियों का नारको टेस्ट भी कराया जाएगा .. जिसके लिए जल्द हीं कोर्ट में आवेदन किया जाएगा ..
उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी के पास इस केस से जुड़े सभी पर्याप्त सबूत मौजूद हैं…
संगीन धाराओं में केस दर्ज किया जा चुका है फॉरेंसिंग जांच सहित सभी साक्ष्य जुटा लिए गए हैं..
आपको बता देगी रिजॉर्ट पर वीआईपी रूम और वीआईपी का नाम उजागर करने के लिए… सच को जानने के लिए भी नारको टेस्ट कराया जाएगा..
हम आपको बता दें कि उत्तराखंड में ऋषिकेश के पास एक रिसॉर्ट में 19 साल की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की कथित तौर पर रिसॉर्ट
मालिक पुलकित आर्य और उसके दो साथियों ने हत्या कर दी थी पुलिस अधिकारी के मुताबिक 22 सितंबर को राज्य पुलिस से नियमित पुलिस बल क़ो मामला सौंपा जाने के 24 घंटे के भीतर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था