श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए सीएम त्रिवेंद्र ने सौपी सहयोग राशि

0
815

श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए सीएम त्रिवेंद्र ने सौपी सहयोग राशि

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए सहयोग राशि दी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि जुटाने का अभियान शुरू किया गया है।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में लोगों से अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग का आह्वान किया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश के जरिये कहा कि श्रीरामजन्म भूमि ट्र्स्ट ने 10 रुपये, 100 रुपये और 1000 रुपये के कूपन तैयार किए हैं।

कोई न कोई सेवक आपके दरवाजे तक आर्थिक सहयोग लेने अवश्य आएगा। बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के साथ मिलकर प्रदेश भाजपा शुक्रवार से राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग निधि अभियान में जुटेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राम मंदिर निर्माण राम भक्त अपना आर्थिक रूप से योगदान अवश्य करेंगे। जहां-जहां भी हमारे आराध्य के भक्त हैं वे अपनी क्षमता के अनुसार, अयोध्या में मंदिर निर्माण में अपना आर्थकि रूप से योगदान अवश्यक करेंगे।उन्होंने कहा कि आइये प्रभु श्री राम के नाम के इस महायज्ञ में अपनी श्रद्धा समर्पित करके पुण्य कमाएं। 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच कोई न कोई सेवक आपके दरवाजे तक अवश्य आएगा। उन्होंने कहा कि रामसेतु निर्माण में एक गिलहरी तक ने अपना योगदान दिया था। ठीक उसी मनोभाव व श्रद्धाभाव से इस पुनीत कार्य के लिए अपना सहयोग अवश्य दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here