Friday, March 14News That Matters

मसूरी में आपदा ग्रसित क्षेत्रों का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया निरीक्षण

मसूरी में आपदा ग्रसित क्षेत्रों का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया निरीक्षण

 

 

मसूरी में शनिवार देर रात को बारिश के कारण हुए मसूरी पेट्रोल पंप के पास भूस्खलन होने से मसूरी नगर पालिका परिषद के अवासिय 3 घरों में मलबा घुस गया। तीनों घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए वही घरो में रह रहे लोगों ने किसी तरीके से भाग कर अपनी जान बचाई। कैबिनेट मंत्री और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने आपदा ग्रसित इलाके का जायजा लेकर प्रशासन को पीड़ित परिवारों को जल्द उचित मुआवजा देने के निर्देश दिए। वही पूरी घटना में एक व्यक्ति को हल्की चोट भी आई। मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भूस्खलन की जद में आये विद्युत पोल को सुरक्षा की दृष्टि से हटा दिया जिससे कि किसी प्रकार का नुकसान ना हो। घटना की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री और मसूरी विधायक गणेश जोशी मौके पर पहुंचकर प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया वहीं पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने े एसडीएम मसूरी मनीष कुमार को तत्काल पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने के निर्देश दिए। गणेश जोशी ने कहा कि उक्त संपत्ति नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आती है वह नगर पालिका प्रशासन को तत्काल क्षतिग्रस्त घरो को ठीक करने के निर्देश दिये गए है। वही प्रषासन को पीड़ित परिवारों को रहने व खाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार आपदा को लेकर पूरी तरीके से तैयार है और प्राकृतिक आपदा जहां भी आ रही है उससे निपटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पूर्ण रूप से तैयार है । उन्होने कहा कि आपदा प्रभावित लोगों की सरकार द्वारा हर संभव मदद की जा रही है। वही क्षतिग्रस्त सड़कों को भी जल्द ठीक कर लिया जाएगा जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। उन्होने कीा कि मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास हो रहे भूस्खलन को लेकर प्रशासन और लोक निर्माण लगातार काम कर रहा है वही जल्द पहाड की ट्रीटमेंट के लिये अधिकारियों से वार्ता की जाएगी जिससे पहाड़ को ठीक किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *