छत्तीसगढ़ से उत्तराखंड में यहा लाई जा रही थी गांजे की खेप पकड़ी, 45 किलो के साथ एक पहुंचा जेल
छत्तीसगढ़ से उत्तराखंड में यहा लाई जा रही थी गांजे की खेप पकड़ी, 45 किलो के साथ एक पहुंचा जेल
एसओजी की टीम ने छत्तीसगढ़ से ऊधमसिंह नगर लाई जा रही 44.36 किग्रा गांजे के साथ टैंपो समेत एक आरोपी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर देर रात फुलसुंगी बगवाड़ा रोड पर तूफान शाह उर्फ विनोद निवासी झांखरा थाना जगदीशपुर जिला बेतिया बिहार, हाल निवासी ट्रांजिट कैंप वार्ड दो टेम्पो यूके-06टीए 5692 को गिरफ्तार किया।
उसके कब्जे से दो प्लास्टिक के कट्टों में 21 बंडल अवैध गांजा जिसका वजन करीब 44.36 किग्रा है बरामद किया। बरामद माल की कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया गांजा जिला सुकुमा छत्तीसगढ़ क्षेत्र से लाकर यहां बेचते थे। उनके गिर...