1. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली में ‘स्वर्गीय श्री हेमवती नंदन बहुगुणा जी के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘हेमवती नंदन भारतीय जन चेतना के संवाहक’ के विमोचन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जी की जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि उन्हें स्वर्गीय बहुगुणा जी के जीवन पर लिखित पुस्तक के विमोचन का सौभाग्य मिला।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हिमालय पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा जी के इरादे हिमालय जैसे अटूट थे। उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे ।उन्होंने अपने विलक्षण बौद्धिक प्रतिभा के बल पर भारतीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने पहाड़ों के विकास हेतु हर सम्भव प्रयास किए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की इस बार चार धाम यात्रा ऐतिहासिक होने वाली है। इसके लिए हमारी तैयारी पूरी है । मुख्यमंत्री ने चार धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और सुरक्षित बनाए जाने के लिए सुचारु रुप व्यवस्था से की गई है।

इस दौरान कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, सांसद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी , पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय बहुगुणा , केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे , उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी , सांसद नरेश बंसल, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ,एवं अन्य लोग मौजूद रहे ।

CHAR-DHAM_YATRA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here