मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सियाचिन ग्लेशियर में लैंड स्लाइडिंग के दौरान चोटिल भानियावाला (डोईवाला), देहरादून निवासी हवलदार जगेन्द्र सिंह चौहान माँ भारती की सेवा करते हुए शहीद हो गए थे, आज सांय उनके भानियावाला स्थित आवास पर पहुंचकर वीर शहीद को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर पारिवारिक जनों को इस अपूरणीय क्षति पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की।
सियाचिन ग्लेशियर में पेट्रोलिंग के दौरान शहीद होने वाले कान्हर वाला भानियावाला निवासी जगेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंच गया है। पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका पार्थिव शरीर आवास पर पहुंचाया गया। शहीद का पार्थिव शरीर घर में पहुंचते ही परिवार से लेकर गांव तक के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
