देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज लखवाड़ (चकराता) स्थित महासू देवता मन्दिर में भगवान महासू के दर्शन व पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने महासू देवता से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं प्रदेश के उन्नति की कामना की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित मातृशक्ति को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए जौनसारी पारंपरिक नृत्य में प्रतिभाग किया।

मंगलवार को जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर के दौरे पर रहे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लखवाड़ और लखस्यार के महासू देवता मंदिर व हनोल मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान ग्रामीणों ने सीएम धामी का भव्य स्वागत किया. सीएम धामी के साथ उनकी पत्नी गीता धामी भी मौजूद रहीं।

इस दौरान सीएम धामी ने वहां उपस्थित मातृशक्ति को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए जौनसारी पारंपरिक नृत्य में प्रतिभाग किया।

CHAR-DHAM_YATRA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here