CHAR-DHAM_YATRA

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण फिर रफ्तार पकड़ रहा है आज 99 नए संक्रमित, ओर दो मरीजों की हो गई मौत( सतर्क रहो )

 

Uttarakhand Corona अपडेट
: गुरुवार को मिले 99 नए संक्रमित, दो मरीजों की मौत

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 99 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 23 मरीज ठीक हुए हैं। कोविड सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर का ग्राफ बढ़ रहा है। 456 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को 1501 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 62, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 13, पौड़ी में एक, पिथौरागढ़ में चार, टिहरी और अल्मोड़ा में तीन-तीन व चमोली में दो संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 95.66 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.19 प्रतिशत दर्ज की गई।

CHAR-DHAM_YATRA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here