देहरादून:-प्रदेश में आज कोरोना के 154 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 94324 पहुंच गया है।
इधर राहत की बात है कि आज 187 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 88948 मरीज ठीक हो हो चुके हैं।
गुरुवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 154 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 40 ,हरिद्वार से 37, नैनीताल जिले से 30 , उधमसिंह नगर से 15 ,पौडी से 09 , टिहरी से 06, चंपावत से 3, पिथौरागढ़ से 0 ,अल्मोड़ा 01 ,बागेश्वर से 04 ,चमोली से 03 , रुद्रप्रयाग से 04 , उत्तरकाशी से 02 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 03 मरीजों की मौत हुई जबकि 187 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 94324मरीजों में से 88948 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,1270 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,1596 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 2510 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here