कोविड-19 के चलते कारागार से 6 माह के लिए पैरोल पर रिहा फरार बंदी गिरफ्तार

पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा कोविड-19 की दृष्टिगत दिनांक 26.3. 2020 एवं दिनांक 9.4. 2020 के आदेश के अनुक्रम में जिला कारागार से 6 माह के लिए जमानत /पैरोल पर रिहा ऐसे बंदियों जिनके द्वारा रिहाई की समय सीमा समाप्त होने के पश्चात भी कारागार में वापस नहीं लौटे हैं के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत दिनांक 14.1. 2021 की रात्रि में थाना क्लिमेंटाउन पुलिस द्वारा अभियुक्त रौनक कुमार पुत्र सतपाल सिंह निवासी मकान नंबर 15/17 MES कॉलोनी थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून उम्र 25 वर्ष को MES कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया जो 06 माह पूर्व जमानत / पैरोल पर रिहा किया गया जिसे महानिरीक्षक कारागार उत्तराखंण्ड महोदय के पत्रांक संख्या 1537 / 243 / पैरोल ( कोविड -19 ) / 2020 दिनांकित 14-12-2020 . के क्रम में माननीय न्यायालय उत्तराखंण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश दिनांकित 26-03-2020 के अनुक्रम में कोविड -19 के दृष्टिगत 06 माह के लिए जमानत / पैरोल पर रिहा किया गया था जिसकी पैरोल अवधि समाप्ति के उपरान्त वापस / सलेन्डर करना था जिसके द्वार वापस / सरन्डर नही हुआ उक्त अभियुक्त रौनक उपरोक्त अनधिकृत रूप से कारागार से बाहर रह रहा था जिसे आज जिला कारागार सुद्दोवाला में दाखिल किया जा रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here