Sunday, February 23News That Matters

आज सचिवालय संघ द्वारा मुख्यमंत्री धामी को महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का अनुरोध पत्र दिया गया पूरी ख़बर

आज सचिवालय संघ द्वारा मुख्यमंत्री धामी को महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का अनुरोध पत्र दिया गया पूरी ख़बर

 

केंद्र सरकार द्वारा 11% महंगाई भत्ते की घोषणा कर दिए जाने के उपरांत राज्य के कार्मिकों को भी महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई दर का लाभ जुलाई माह के वेतन से ही दिए जाने तथा जनवरी 2020 से कोरोना काल में फ्रिज किए गए महंगाई भत्ते की समय-समय पर बढ़ी हुई दर के एरियर का भुगतान भी संबंधित कार्मिकों को किए जाने हेतु आज सचिवालय संघ द्वारा मुख्यमंत्री को महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का अनुरोध पत्र दिया गया है।

  1. संघ की ओर से दिए गए पत्र के संदर्भ में संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी द्वारा बताया गया है कि कोरोना काल में सचिवालय सहित प्रदेश के सभी कार्मिकों द्वारा अपनी जान की परवाह किए बिना आम जनमानस एवं सरकार को विषम परिस्थितियों में अपना अपेक्षित सहयोग दिया गया है साथ ही साथ सभी कर्मचारियों द्वारा 5 माह तक अपने 1 दिन का वेतन भी सरकार को राज्य के आर्थिक संकट को सवारने हेतु दिया गया। सरकार द्वारा कोरोना कॉल मे फ्रीज किए गए महंगाई भत्ते को ततसमय सरकार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकार के अग्रिम निर्णय तक की प्रतीक्षा की गई थी। अब प्रदेश कार्मिकों को कोरोना काल में दिए गए सहयोग को देखते हुए दिनांक 1 जनवरी 2020 से बढ़ी हुई महंगाई भत्ते की दरों के अनुरूप एरियर का भुगतान भी किए जाने की मांग संघ द्वारा की गई है।
  2. संघ द्वारा विश्वास व्यक्त किया गया है कि मुख्यमंत्री के स्तर से महंगाई भत्ता की बढ़ी हुई दर इस माह के वेतन से अनुमन्य किए जाने के साथ-साथ जनवरी 2020 से तदनुसार एरियर का भुगतान भी किए जाने पर कार्मिकों की भावनाओं के अनुरूप सार्थक निर्णय लिया जाएगा तथा इस संबंध में संबंधित को स्पष्ट निर्देश देते हुए प्रदेश कार्मिकों एवं पेंशनर्स को इसका समुचित लाभ जल्द से जल्द जलाया जाएगा।
    बोलेदीपक जोशी अध्यक्ष सचिवालय संघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *