Tuesday, February 4News That Matters

उत्तराखंड में भाजपा को महंगाई व बेरोजगारी का जवाब देगी जनता:नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा 14 फरवरी को जनता महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ मतदान करेगी। बुधवार को उन्होंने राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र के तहत लशियाल चौक व इंदिरा कालोनी में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

प्रीतम सिंह ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व खाद्य पदार्थों के दाम में लगातार बेतहाशा वृद्धि हुई है। जिस कारण आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाएं विशेषकर परेशान हैं। वहीं, कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जो भी जनहित की योजनाएं संचालित की जा रही थीं, उन्हें भाजपा सरकार ने बंद करवा दिया है। यह भाजपा सरकार की जनविरोधी कार्यशैली को दर्शाता है। कांग्रेस के राजपुर रोड विधानसभा प्रत्याशी राजकुमार ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि अगर डबल इंजन की सरकार आएगी तो महंगाई कम होगी, लेकिन आज हाल इसके विपरीत है। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रदेश सचिव सोमप्रकाश वाल्मीकि, सविता, महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *