देहरादून

टिहरी बांध विस्थापितों की मुख्य मांगों को हर संभव निराकरण करने की कोशिश करूंगा। आज एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि अभी तक नेताओं ने टिहरी विस्थापितों के योगदान पर कभी गंभीरता से ध्यान नहीं दिया और राजनीति की,यहां तक कुछ नेताओं ने तो उनके घाव पर नमक छिड़कने का काम किया । उन्होंने कहा धर्मपुर विधानसभा में परिवर्तन की बयार चल रही है ।

और इसे अब रोक पाना मुश्किल है। जिस हिसाब से मात्र शक्ति और युवा शक्ति मेरे साथ खड़ी है, उससे तो यही लगता है। पंवार ने आज सुबह रेस्ट कैंप में डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान वहां कई महिलाओं ने उनका तिलक लगाकर स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने बंजारावाला में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की । इस दौरान उनके सहयोगी गिरिराज उनियाल ने विधायक विनोद चमोली से सवाल किया की जो आप ने घोषणा टिहरी बांध विस्थापितों से की थी कि टिहरी पार्क बनेगा, टिहरी चौक बनेगा, श्री देव सुमन की प्रतिमा लगेगी ,और बंजारा वाला सामुदायिक भवन को भव्य स्वरूप देंगे। लेकिन 2011 की घोषणा आज तक पूरी नहीं हुई। आपने विस्थापितों के साथ मजाक किया । टिहरी बांध विस्थापित समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अस्वाल ने बीर सिंह पंवार को समर्थन देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि विस्थापितों की पीड़ा को वही समझ सकते हैं। और समय-समय पर विस्थापितों के हर सुख दुख में वीर पंवार ही खड़े दिखाई देते हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेश उनियाल ने की। और संचालन उस्मान भाई ने किया। इस दौरान जगदंबा नौटियाल, विनोद रावत, राजेंद्र चौहान ,सूरज मेहरा ,सुनील राणा, रमेश थपलियाल, मनीष मंमगाई, कुलदीप पंवार, उमा पंवार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here