देहरादून में सडक हादसा : स्कूटी और बाइक की जोरदार टक्कर में नोजवान युवक की दर्दनाक मौत , एक घायल अस्पताल में भर्ती ।
देहरादून में स्कूटी और बाइक की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गई दुःखद
जबकि दूसरा घायल है।
बताया जा रहा है कि ये हादसा कैनाल रोड जाखन में एनआइवीएच के निकट गत छह जुलाई की रात को हुआ।
देहरादून में स्कूटी और बाइक की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गई।
दूसरा घायल है।
हादसा कैनाल रोड जाखन में एनआइवीएच के निकट गत छह जुलाई की रात को हुआ। स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया।
राजपुर थाना पुलिस के मुताबिक गत रात सूचना प्राप्त मिली कि कैनाल रोड, जाखन निकट ब्लाइंड स्कूल के पास एक स्कूटी चालक और पल्सर के बीच टक्कर हो गई है। दोनों वाहनों में सवार युवक बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से दून अस्पताल भेज गया है। उपचार के दौरान पल्सर के चालक अवनीश चढ़ाक (20 वर्ष) पुत्र देवेंद्र चढ़ाक निवासी डोडा जम्मू कश्मीर की मृत्यु हो गई। हादसे में घायल जय राज जोशी (22 वर्ष) पुत्र टीका राम जोशी निवासी दून ट्राफलगर धोरण राजपुर देहरादून दून अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।