CHAR-DHAM_YATRA

धामी सरकार का भ्रष्टाचार पर प्रहार जारी : टाइगर सफारी में घोटाला करने वाला पूर्व डीएफओ किशनचंद गाजियाबाद से गिरफ्तार


हरिद्वार के 56-नंद विहार ज्वालापुर निवासी वन विभाग के पूर्व डीएफओ किशनचंद को हल्द्वानी विजिलेंस की टीम ने यूपी के गाजियाबाद स्थित मैक्स अस्पताल परिसर से शुक्रवार को गिरफ्तार किया। किशनचंद के खिलाफ बीती आठ अगस्त को हल्द्वानी विजिलेंस कार्यालय में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मामला सरकारी धनराशि में घपलेबाजी का था। आरोप है कि मूलरूप से यूपी के मेरठ जिले के कुआंखेड़ा मलयाना निवासी किशन चंद डीएफओ के पद पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग लैंसडाउन क्षेत्र के अंतर्गत पाखरो एवं सोना नदी रेंज में तैनात था। किशनचंद पर बड़े पैमाने पर बिना प्रशासनिक एवं वित्तीय अनुमति के निर्माण कार्य कराने और बड़ी संख्या में पेड़ों का अवैध कटान कराने का आरोप है।

 

कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग में करोड़ों का घोटाला करने के आरोपी पूर्व डीएफओ को विजिलेंस की टीम ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। किशनचंद को हल्द्वानी लाने के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

CHAR-DHAM_YATRA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here