धामी को ना लापरवाही बर्दाश्त न भ्रष्टाचार: अंत्योदय कार्डों में अनियमितता मामला, हरिद्वार जिला पूर्ति अधिकारी समेत इन पर गिरी गाज

 


रुड़की, नारसन, लक्सर और खानपुर में अंत्योदय कार्डों में घोर अनियमितता मामले में शासन स्तर से बड़ी कार्रवाई हुई है. मामले में हरिद्वार जिला पूर्ति अधिकारी को अल्मोड़ा स्थानांतरित कर दिया गया है. जबकि, पूर्ति निरीक्षक रुड़की और पूर्ति निरीक्षक नारसन के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई है

अंत्योदय कार्डों में लापरवाही बरतने के मामले में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अपर सचिव रुचि मोहन रयाल ने हरिद्वार के जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश पाल का अल्मोड़ा ट्रांसफर कर दिया है. वहीं, पूर्ति निरीक्षक रुड़की और पूर्ति निरीक्षक नारसन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय हरिद्वार में संबंद्ध किया गया है.जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के रुड़की, लक्सर और खानपुर क्षेत्र में अंत्योopदय कार्डों के संबंध में अनियमितता का मामला सामने आया था. जिसकी जांच बैठाई गई. मामले में उपायुक्त, खाद्य, गढ़वाल संभाग की ओर से शासन को जांच आख्या उपलब्ध कराई गई. जांच में अनियमितता पाई गई. जिसे शासन ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित पूर्ति अधिकारी और पूर्ति निरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here