केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाई मे गिर गई कार , आठ घायल

 

केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंड-काकड़ागाड़ के बीच एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से 50 मीटर नीचे खाई में गिर गई। जिससे वाहन में सवार चालक सहित आठ लोगों को हल्की चोटें आई हैं। गनीमत रही कि वाहन नदी में गिरने से बच गया और बड़ा हादसा टल गया। जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ के जवानों ने सभी को सकुशल खाई से निकालकर बचा लिया।

बता दे कि जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ के जवानों ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर सभी घायलों को सड़क तक लाकर 108 सेवा से सीएचसी अगस्त्यमुनि भिजवाया।
कार में करण सिंह (50) पुत्र बलवीर सिंह, निवासी घाट चमोली (चालक), नारायण सिंह (23) पुत्र गोरखा, निवासी नेपाल हाल भीरी रुद्रप्रयाग, कुशाल सिंह (52) पुत्र चन्द्र सिंह, निवासी पोखरी चमोली, शूरबीर (38) पुत्र खजान सिंह, निवासी तुनेठा मयाली रुद्रप्रयाग, राय सिंह (42) पुत्र राम सिंह, निवासी धार तौन्दला रुद्रप्रयाग, दर्शन लाल (52) पुत्र किरथू, निवासी जगोठ रुद्रप्रयाग सवार थे। चालक करण सिंह को साधारण खरोंच लगी थी।

उसे वहीं पर डिस्चार्ज कर दिया गया। अन्य को एसडीआरएफ व भरत पुष्पवान निवासी किमाणा ऊखीमठ ट्रैकिंग गाइड व थाना पुलिस द्वारा खाई से निकालकर उपचार हेतु अगस्त्यमुनि अस्पताल भिजवाया गया है। जहां पर चिकित्सकों द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

CHAR-DHAM_YATRA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here